जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने निर्देश दिए कि अवैध खनन के हॉटस्पॉट चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने ओवरलोडिंग के खिलाफ मिल रही शिकायतों विशेषकर रामगंजमंडी क्षेत्र में ओवरलोडिंग के मामलों में परिवहन विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डॉ. गोस्वामी शुक्रवार को अवैध खनन की रोकथाम को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को स्थानीय सूचना तंत्र विकसित करने एवं उस तंत्र के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी, खान विभाग, पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त दल अवैध खनन की रोकथाम के लिए निगरानी तंत्र विकसित कर प्राप्त इनपुट के आधार पर कार्यवाही करे।
डॉ. गोस्वामी ने अवैध खनन रोकने के लिए अभी तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। बैठक में खान विभाग के अभियंता ने बताया कि अवैध खनन के प्रकरणों में 1 जनवरी से अभी तक 89 प्रकरणों में एक करोड़ 13 लाख रूपए की रिकवरी की गई है। कोटा ग्रामीण पुलिस की ओर से अवैध खनन के मामलों में 63 एफआईआर दर्ज करने एवं 51 गिरफ्तारियां किए जाने, कोटा शहर पुलिस द्वारा 35 प्रकरण दर्ज कर 42 गिरफ्तारियां किए जाने तथा एक हजार टन से अधिक बजरी जब्ती की कार्यवाही करने की जानकारी दी गई। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 200 मीट्रिक टन ओवरलोड बजरी अनलोड करवाई गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि खनन गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखी जाए और सूचनाओं को साझा करते हुए संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही की जाए। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अनिल सिंघल, खनन अभियंता रामनिवास मंगल, पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण एवं शहर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।