Samsung Galaxy F05 की आज शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल लाइव हो रही है। कम कीमत में ही फोन में अच्छे-खासे स्पेक्स ऑफर किए गए हैं। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में बड़ी डिस्प्ले है। सैमसंग 2 OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रहा है।

सैमसंग के Galaxy F05 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के लिए आज शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट पर पहली सेल लाइव हो रही है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट और रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। लेटेस्ट फोन प्रीमियम लैदर फिनिश के साथ आया है। पहली सेल में फोन पर कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं। कम कीमत में इस फोन को खरीदना कितना सही है और इसमें क्या स्पेक्स हैं। यहां बता रहे हैं।

7,999 रुपये है कीमत

सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत 4GB/64GB वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये है। फोन ट्विलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आया है। फ्लिपकार्ट से फोन खरीदते वक्त अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट किया जाए तो 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इस फोन की कीमत काफी कम है, लेकिन फिर भी ईएमआई पर लेना चाहते हैं तो यह ऑप्शन भी मौजूद है।

Samsung Galaxy F05 स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी F05 में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसमें सेल्फी शूटर के लिए वाटरड्रॉप नॉच है और हल्के बैजल्स हैं