भारत-अमेरिका संयुक्त युद्धाभ्यास 2024 में अपने अंतिम पड़ाव पर है। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में गुरुवार से 72 घंटों का युद्ध शुरू हुआ था, जिसका आज दूसरा दिन है। फील्ड में दूर-दूर तक दोनों सेना के जवान मौजूद हैं। फील्ड पर काल्पनिक युद्ध शुरू हो गया है।कहीं पैदल सेना आगे बढ़ रही है तो कहीं जवानों का झुंड मिलकर आगे की रणनीति पर मैप पर निशान लगाते नजर आ रहे हैं। फील्ड में काल्पनिक दुश्मन के ठिकानों को बनाया गया है, जिन्हें सेना ध्वस्त करेंगी और आतंकियों को मार गिराया जाएगा। काल्पनिक युद्ध के दौरान भारतीय और अमेरिकी सैनिक लाइव-फायर ड्रिल्स और संयुक्त वायु अभियानों का प्रदर्शन करेंगे। काल्पनिक युद्ध में आज की शुरूआत फायरिंग रेंज में धमाके के साथ हुई। युद्ध के लिए कुछ टारगेट तय किए गए। उसे अपने कब्जे में लेने के लिए भारत और यूएस सेना ने पहले एयर फायरिंग की। भारतीय सेना ने एयरफोर्स के अपाचे, एलसीएच व थल सेना के हैलिकॉप्टर रुद्रा से हमला किया।जिस टारगेट पर एयर फायरिंग की गई, उसी पर इन्फेंट्री ने हमला बोला है। अलग-अलग दिशाओं से इन्फेंट्री मीडियम मशीन गन से हमला किया। गन चार किलोमीटर दूर तक वार करती है। पैदल सेना के टारगेट तक पहुंचने तक एमएमजी से फायरिंग की गई।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं