अपने प्रमुख नेताओं को खोने के बाद हमास, हिजबुल्लाह और ईरान, इजरायल को सबक सिखाने के लिए उस पर कई हमले कर चुके हैं। अब एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है कि इजरायल के प्रधानमंत्री को जान से मारने के लिए उसके दुश्मन देश ने सुपारी दी हुई है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की साजिश अप्रैल महीने से ही रची जा रही है। हैरानी की बात ये है कि इजरायल के दुश्मन देश ने ये सुपारी इजरायल के ही एक शख्स को दी है। नेतन्याहू की हत्या की साजिश का खुलासा इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने किया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि इजरायल के दुश्मन नंबर एक ईरान ने रची है। जिसे नाकाम कर इसमें शामिल एक इजरायली को गिरफ्तार किया गया है। इजरायल की आंतरिक सुरक्षा संभाल रही एजेंसी शिन बेट ने गुरुवार को दावा किया कि पीएम नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योव गैलेंट और शिन बेट के निदेशक रोनेन बार की हत्या के लिए ईरानी खुफिया एजेंसियों ने इजरायली व्यवसायी तैयार किया था। फिलहाल उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। शिन बेट ने यह खुलासा नेबनान में सैकड़ों पेजर और वॉकी टॉकी फटने के बाद किया गया है। इस शृंखलाबद्ध विस्फोट में 32 लोगों की मौत हुई, जबकि तीन हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। शिन बेट और पुलिस की जांच में पता चला है कि यहूदी नागरिक बिजनेस के चलते लंबे समय तक तुर्की में रह रहा था। उसके तुर्की और ईरान के नागरिकों से भी संबध हैं। इसी के चलते उसे मिशन के लिए चुना गया। शिन बेट की जांच में यह भी सामने आया कि इजरायली संदिग्ध ने मिशन के लिए 10 लाख डॉलर मांगे थे, लेकिन ईरानी अधिकारियों ने इतनी रकम देने से इनकार कर दिया। हालांकि दूसरी बार ईरान आने पर उसे पांच हजार यूरो दिए गए थे।