राहुल गांधी को लेकर बीजेपी नेताओं के बयानों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को चैलेंज देते हुए कहा- अब राजस्थान आकर बताना, घुसने नहीं देंगे। हम बताएंगे कि आतंकवादी कौन है और कौन नहीं।बिट्‌टू ने पिछले दिनों कहा था कि 'राहुल गांधी देश के नंबर वन टेररिस्ट हैं। उनको पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। देश की एजेंसियों को उन पर नजर रखनी चाहिए।'डोटासरा ने इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नसीहत देते हुए कहा- वे पद की गरिमा को बनाए रखें, राजस्थान आकर बीजेपी का प्रचार करेंगे तो जनता इसे सहन नहीं करेगी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरक्षण को लेकर कहा कि मैं भी दलित समाज से आता हूं। जिस दिन समानता मिल जाएगी, हम आरक्षण छोड़ देंगे। राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया है।