बूंदी। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान जिला बूंदी की कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें कोटा से संगठन अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, कोटा जिलाध्यक्ष राजकमल वर्मा, वरिष्ठ सदस्य किशन मेहरा, मुकेश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही मध्य भारत के इंदौर में होने वाले सबसे बड़े आयोजन में 20- 21 सितंबर को फोटो फेयर में नई तकनीक की जानकारी के लिए फोटोग्राफर साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे उसके बारे में चर्चा हुई और सभी ने एकमत होकर इंदौर फोटो फेयर में बूंदी के फोटोग्राफ साथी भी शामिल हो उसके बारे में रूपरेखा बनाई। बूंदी से एक प्रतिनिधि मंडल इंदौर फोटो फेयर में जाएगा और वहां पर अग्रणीय कैमरे के नए प्रोडक्ट एसेसरीज के बारे में जानकारी लेगा, हम आगे कैसे कार्य करें उसके बारे में पूरी जानकारी लेकर आएंगे और जिन्हें नए कैमरे प्लेस गन लाइट वगैरा लेनी है वह भी वहीं से ली जाएगी। एक ग्रुप बनाकर 20 तारीख को बूंदी के छायाकार रवाना होंगे। बैठक में बूंदी जिलाध्यक्ष मिथिलेश श्रृंगी, जिला सचिव अंचल राठौर, नवीन योगी, गिरिराज शर्मा, त्रिलोक वैष्णव आदि उपस्थित रहे।