कुन्हाड़ी थाने पर तैनात स्कुटी सवार महिला सब इंस्पेक्टर कौशल्या गालव को कार ने टक्कर मारी MBS अस्पताल में भर्ती
कोटा
शहर के कुन्हाड़ी थाने पर तैनात स्कुटी सवार महिला सब इंस्पेक्टर कौशल्या गालव को कार टक्कर मारकर चली गयी घटना में गम्भीर घायल सब इंस्पेक्टर को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सब इंस्पेक्टर आज अपने घर बुंदी रोड़ से थाने पर ड्यूटी पर स्कुटी से आ रही थी कि उनको काऱ सवार टक्कर मारकर चला गया।सूचना पर पुलिस उन्हें एमबीएस अस्पताल में लेकर पहुँची है।जहां इमरजेंसी में उपचार चल रहा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले है उसी के आधार पर कार की तलाश की जा रही है।