फिल्म इमरजेंसी की रिलीज रुकने से कंगना रनोट को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। यही वजह है कि उन्हें पिछले दिनों अपना मुंबई स्थित बंगला बेचना पड़ा है। कंगना ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।कंगना ने कहा, 'मेरी फिल्म रिलीज होने वाली थी तो मैंने उसमें अपनी पर्सनल जमापूंजी लगा दी थी। अब वो रिलीज नहीं हो पाई तो क्या करती। प्रॉपर्टी ऐसे ही समय में काम आती है, इसलिए मुझे बंगला बेचने का डिसीजन लेना पड़ा।' कंगना ने जिस मुंबई स्थित बंगले को बेचा है, उसे वो अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल करती थीं। इसे उन्होंने 32 करोड़ में कोयंबटूर की श्वेता बथीजा को बेचा है। इसे बेचकर उन्हें 12 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। ये प्रॉपर्टी मुंबई के पाली हिल, बांद्रा जैसे पॉश इलाके में है। इसे कंगना ने 2017 में 20 करोड़ रुपए में खरीदा था। पाली हिल स्थित कंगना की यह वही प्रॉपर्टी है जिसको सितंबर 2020 में BMC ने नुकसान पहुंचाया था। तब अनाधिकृत निर्माण के आधार पर उनके बंगले में तोड़फोड़ की गई थी।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं