बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अध्यक्ष पद संभालने के करीब डेढ़ माह बाद संगठन में पहला बदलाव किया हैं। राठौड़ ने करौली जिला अध्यक्ष को बदलते हुए शिव कुमार सैनी को करौली का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया हैं।करौली जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कुछ समय पहले स्वास्थ्य कारणों से अपना इस्तीफा दे दिया था। अब उनकी जगह पार्टी ने शिव कुमार सैनी को नया जिलाध्यक्ष बना दिया हैं। सैनी 2006 से 2009 तक भी जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।इसके साथ ही प्रदेश कार्यालय में दो कार्यालय सह-प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं। भवानी शंकर शर्मा और रजनीश चचाना को कार्यालय सह-प्रभारी के पद पर नियुक्ति दी गई हैं। कार्यालय में मुकेश पारीक पहले से ही कार्यालय प्रभारी का कामकाज देख रहे हैं।इस बदलाव पर राठौड़ बोले- टायर पंचर हो जाए तो स्टेपनी लगानी पड़ती है। सगंठन में बदलाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने साफ कर दिया है कि जो पदाधिकारी पार्टी के कामकाज में सक्रिय भूमिका नहीं निभाएगा, उसे बदल दिया जाएगा। बदलाव के सवाल पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था कि वे संगठन में बहुत बड़ा फेरबदल नहीं होगा।लेकिन मान लो कि कोई टायर अगर पंचर हो जाए तो स्टेपनी लगानी ही पड़ती हैं। वहीं अगर किसी कलपुर्जे में कोई आवाज़ आ रही हो तो उसे टाइट करना ही पड़ता हैं। राठौड़ के इस बयान के बाद प्रदेश संगठन में बदलाव शुरू हो गया हैं।ऐसे में मानकर चला जा रहा है कि अभी कई जिलों में जिलाध्यक्ष बदले जा सकते हैं। खासतौर पर ऐसे जिलाध्यक्ष जो पार्टी में कामकाज में रूचि नहीं दिखा रहे है अथवा जिनकी संगठन के पास शिकायतें पहुंची हैं।