भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी का जन्मदिवस सेवा संकल्प पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है इसी के तहत बुधवार को भी टीम पंकज मेहता द्वारा सेवा कार्य किए गए और गायों की सेवा कर उन्हें हरा चारा खिलाया गया। कार्यक्रम संयोजक ललित चित्तौडा ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज मेहता के नेतृत्व में श्री कृष्ण मुरारी गौशाला दादाबाडी में गायों को हरा चारा खिलाया गया। इस दौरान पंकज मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने की और अग्रसर है। देश विदेश में जहां भी विपत्ती आती है, लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से काफी अपेक्षाएं करते हैं। देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ रहा है और विकसित भारत का सपना भी जल्द साकार होगा। टीम पंकज मेहता के संयोजक ललित चित्तौडा ने बताया कि सेवा संकल्प पखवाडेÞ के रूप में मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा पखवाडे के रूप में मना रहे हैं। आगामी समय में भी सेवा कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के दीघार्यु की कामना की गई। सेवा कार्य के दौरान ललित चित्तौड़ा, सुनील वैष्णव, जगदीश शर्मा, साजिद जावेद, अंकुर गोयल, सागर शुभम, श्यामा, लालचंद वर्मा, भगवान शर्मा, महावीर वैष्णव, महेन्द्र शर्मा, परमानंद, कुलदीप शर्मा, राहुल आनंद भूषण सैनी, राकेश सहित कई लोग उपस्थित रहे।