शीघ्र उठाई जांच की मांग, प्रदर्शन की चेतावनी

बूंदी। देईखेडा कस्बे के मेघा हाईवे सड़क पर स्थित आरआरआर योजनाअंतर्गत करीब डेढ़ करोड की लागत के कार्य मंे लीलापोती का संवेदक एवं जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों की मिलिभगत का ग्रामीणों ने आरोप लगाकर जांच की मांग उठाई है। संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता कर कार्यों को आधा अधुरा कर छोड दिया है। साथ ही तालाब में घाट निर्माण पत्थर पिचिंग, सेफ्टी वाल, आउटलेट पानी निकास वाल रिंक रोड पर ग्रेवल आदि कार्यों नही कर अधिकारियों की मिलीभगत से स्वीकृत बजट में घोर धाधंली की ही है। साथ ही गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही उच्च स्तरीय जांच कर संवेदक का भुगतान राशि रोककर अधूरे कार्याे पुरा करवाने की जिला कलेक्टर से मांग की है।