दहेलवाल जी महाराज मेले का हुआ उद्घाटन
नैनवा देहलवाल जी महाराज के पद्रह दिवसीय ऐतिहासिक मेले का विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी मोती शंकर नागर ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12:00 बजे मेला आयोजन समिति के सदस्य पार्षद गण व अन्य गण मान्य व्यक्ति जुलूस के रूप में नगर पालिका भवन से देहलवाल जी महाराज के मंदिर पर पहुंचे।जहां पर डीएसपी शंकर लाल मीणा, मेला संयोजक उम्मेद नागर,अधिशासी अधिकारी मोती शंकर नागर, तहसीलदार रामराय मीणा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए।आचार्य कृष्ण बिहारी शर्मा द्वारा विधि विधान पूर्वक भगवान देहलवाल जी महाराज की पूजा अर्चना करवाई गई।जुलूस में मसक बैण्ड छतरी नृत्य,कच्छी घोडी नृत्य, अलगोजा गायक वादन आकर्षण के केंद्र रहे।इसके पश्चात सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्ति मेला केम्प गांधी विश्रांति गृह पर पहुंचे। जहां पर शंकरलाल मीणा पुलिस उप-अधीक्षक वृत नैनवॉ एवं रामराय मीणा तहसीलदार नैनवॉ के कर कमलो द्वारा फीता काटकर मेला शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर उम्मेद नागर मेला संयोजक, मेला समिति सदस्य श्रीमती सीमा शर्मा, पुखराज ओसवाल, रामबाबू वर्मा, कपिल जैन,राजू चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद प्रमोद कुमार जैन, पार्षद ओमप्रकाश गुर्जर, दिलकुश पोटर, गोविन्द सैनी, शहर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलकी पूर्व शहर अध्यक्ष केसरलाल नोगिया सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति व आम नागरिक उपस्थिति रहे।
मेले में इस बार ऐसा भी हुआ।
नैनवां देहलवाल जी महाराज के मेले मे इतिहास बदला गया।पहली बार देखने को मिला की कांग्रेस शासित पालिका बोर्ड में भाजपा के मेला संयोजक उम्मेद नागर के नेतृत्व मे उद्घाटन हुआ।समारोह से पालिका अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अधिकांश कांग्रेस के पार्षद नदारद दिखाई दिए। कस्बे में मामला चर्चा का विषय रहा।