बूंदी। 

जिले की प्रतिष्ठित समाजसेवी लेखिका रेखा शर्मा को नेपाल के लुंबिनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा भाषा तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु हिंदी काव्य रत्न सम्मान प्रदान किया गया । हिंदी दिवस के मौके पर नेपाल के फाउन्डेशन द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से आयोजन में नेपाल, भारत, अमेरिका, कनाडा तथा तंजानिया से 6742 महिला पुरुष रचनाकारों की सहभागिता की जिसमें से 675 प्रतिभाओं का उत्कृष्ट कविता के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में बहुमुखी प्रतिभा की धनी साहित्यकार रेखा शर्मा को " हिंदी काव्य रत्न " मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि इनकी अनेक रचनाएं देश विदेश की विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है तथा साहित्य के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए अब तक दर्जनों सम्मान मिल चुके हैं। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने इस अवसर पर कहा कि रेखा शर्मा की रचना जीवंत लगती है इन्होंने कविता में बड़े अच्छे शब्दों का चयन किया है। ऐसे लेखकों से ही असल समाज का निर्माण होता है जो विकास और सकारात्मक परिवर्तन के लिए लिखते हैं। ऐसे विशिष्ट रचनाकारों की पहचान कर प्रोत्साहन तथा सम्मान करने की आवश्यकता है।