कस्बे दस दिन से चल रहे पर्युषण महापर्व का बुधवार को जैन धर्म शाला मे हवन पुर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि अजितनाथ जिनालय मे दस दिन से चल रहै अखंड भक्तमर स्त्रोत के पाठ का ओर पर्युषण महापर्व का समापन दसलक्षण महामंडल विधान के साथ हुआ कार्यक्रम के तहत अजितनाथ जिनालय व सुपार्श्वनाथ जिनालय मे कलशाभिषेक ,शांति धारा,पुजन कै बाद दोहपर मे पंडित प्रकाशचंद जैन शास्त्री मध्यप्रदेश के सानिध्य में संगीत मय दशलक्षण महामंडल का आयोजन हुआ जिसमे इन्द्र इन्द्राणीयो ने महामंडल विधान की पुजन की ओर साय 108दिपो से महाआरती हुई
आयोजन से जुडे अरूण कुमार जैन ने बताया कि त्याग, तपस्या के पर्व पर नवीन जैन,सीमा,सोनिया, साक्षी,रोहित,संगिता,प्राजंल त्रि रत्न तेले व लालचंद शाह,आशा जैन ने सोलहकारण किऐ
साथ ही नित्य जैन धर्म शाला मे सांस्कृतिक, भजन,कुर्सी दौड, हाऊजी,कोन बनेगा करोड़पति आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ
जिससे सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किऐ
बाद मे सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा क्षमावणी पर्व मनाया गया