राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी के विरोध में यूथ कांग्रेस ने बुधवार को जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके लिए राजस्थान युवा कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता संगरिया विधायक और राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से बीजेपी की ओर कूच किया। जुलूस के रूप युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक पुतला लेकर जैसे ही आगे बढ़े तो, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को संसारचंद्र रोड पर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस से भी उलझते हुए नजर आए। इस बीच जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी की ओर आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को हटाया। आखिरकार पुलिस ने यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया को गिरफ्तार कर शास्त्री नगर थाने ले जाया गया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि इस बीच पूरे घटनाक्रम में राजस्थान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चोटे भी आई। दूदू से प्रदर्शन में पहुंचे कमल चौधरी और हवामहल विधानसभा से मोहम्मद शकील को चोट आई है। कमल चौधरी के जहां होठ पर चोट लगी है। वहीं मोहम्मद शकील के हाथ पर चोट आई है। हालांकि इस ड्रामे से पहले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संसारचंद्र रोड पर एक पुतला फूंका जिस पर कंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ की फोटो लगाई हुई थी। इस पुतले को जुलूस के रूप में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से संसारचंद्र रोड तक जुलूस के रूप में लेकर पहुंचे थे।राजस्थान युवा कांग्रसे के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा- राहुल गांधी आम गरीब, किसान की आवाज उठाने का काम कर रहे है। उनकी आवाज दबाने का काम लगातार बीजेपी कर रही है। जिसके हम कड़ी निंदा करते है। राज्य का युवा इनको जवाब देने को तैयार खड़ा है, हम लगातार इसका विरोध कर रहे है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं