निम्बाहेड़ा
फ़रीद खान
जे.के.सीमेंट परिसर में आयोजित श्री गणेश उत्सव का समापन हुआ
नगर के समस्त पत्रकारों ने की शिरकत
निम्बाहेडा।_विश्व प्रसिद्ध देश के सीमेंट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली वर्ष 1975, मई में स्थापना।और फिर कई दशकों से लगातार सुचारू चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा जे.के. सीमेंट वर्क्स में हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी परिसर में श्री गणेश उत्सव बड़ी धूम धाम और आस्था के साथ मनाया गया इसी कर्म में मंगलवार को श्री गणेश उत्सव के समापन में नगर के समस्त पत्रकारों ने शिरकत की ओर क्षेत्र में सुख -समृद्धि खुशहाली की मंगल कामना की इस अवसर पर जे.के. सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल,एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा,सीएसआर मनीष शर्मा,सहित स्टाफ एवं समस्त पत्रकार उपस्थित रहें।_
 
  
  
  
   
   
   
  