राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राजस्थान के दौरे पर है। वे जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) के 18वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंच चुकी है। सीएम भजनलाल शर्मा भी उनके साथ है। कार्यक्रम के अनुसार वे शाम 4 बजे तक जयपुर में रहेगी। इसके बाद वह मध्यप्रदेश के इंदौर के लिए विशेष विमान से रवाना होगी। इससे पहले राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर सीएम ने स्वागत किया। दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए बी.टेक., बी.आर्क., एम.टेक., एम.प्लान., एम.बी.ए., एम.एस.सी., और पीएचडी की डिग्रियां स्टूडेंट्स को प्रदान की जाएगी। कुल 741 बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री, 64 बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्री, 285 मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री, और 25 मास्टर ऑफ प्लानिंग डिग्री प्रदान की जाएंगी।101 विद्यार्थियों को भौतिकी, रसायन विज्ञान, और गणित में एम.एससी. की डिग्री मिलेगी। MNIT जयपुर के निदेशक और शासी परिषद के अध्यक्ष प्रो.नारायण प्रसाद पाढ़ी दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की घोषणा करेंगे। डिग्री प्रदान करने के स्क्रॉल पर हस्ताक्षर करेंगे।दीक्षांत समारोह में साल 2023-24 के लिए 66 एमबीए की डिग्री प्रदान की जाएगी। 79 शोध विद्यार्थी पीएचडी की डिग्री प्राप्त करेंगे। संस्थान कुल 1361 डिग्री प्रदान करेगा, जिनमें से 805 स्नातक डिग्री, 477 मास्टर डिग्री, और 79 डॉक्टरेट डिग्री हैं। प्रदान की जाने वाली सभी डिग्रियों में से 402 (29%) डिग्रियां छात्राओं को प्रदान की जाएंगी। परिसर में नए 600-बेड वाले अरावली छात्रावास का उद्घाटन भी राष्ट्रपति के हाथों करवाया जाएगा।