जिलेभर में अनंत चतुर्दशी महोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। भजन को धूनों पर भक्तो का रोमांच देखने लायक था। गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे पूरे शहर में गूंजते रहे। भजनों की धूनी पर नाचते हुए लोगों ने गणपति बप्पा को विदा किया। गजानन की प्रतिमाओं का जलाशयों में विसर्जन किया गया। इससे पूर्व पूरे जोश के साथ गणेश प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की गई। बालचंद पाड़ा स्थित मालियों की हथाई पर भक्त जन आमजन और बच्चों ने भगवान गणेश के समक्ष अपनी अपनी प्रार्थनाएं की। इस मौके पर बाल चंद पाड़ा क्षेत्र के क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्रो में भी दिनभर उत्साह का माहौल रहा। घरो में स्थापित गजानन की प्रतिमाओं को तालाबों और नदियों तक जयकारों और भजनों की प्रस्तुतियों के बीच लाया गया जहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया।