अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर वृद्ध महिलाओं में अध्यापिका मनोरमा व्यास पत्नी डॉ.रामकृष्णजी व्यास एवं श्रीमती प्रेमलता जैन पत्नी स्व. अमोलचंदजी तातेड निवासी छगन भाई की बगीची ने भी अपनी आंखों को दान करने के लिए "भारत विकास परिषद" के सदस्यों को संपर्क करके आज ही अनन्त चतुर्दशी को यादगार बनाने हेतू संकल्प पत्र भरने का आग्रह किया । इस अवसर पर परिषद के डॉ.घनश्याम वैष्णव, विजयपाल कीमती,विमल व्यास, महेंद्र जैन,दीपक दुबे, संजय पतीरा के द्वारा परिवार जनों के साथ मिलकर संकल्प पत्र भरवाये। ज्ञात रहे कि रामगंजमंडी का प्रथम नैत्रदान 30अगस्त 2014 को प्रेमलताजी के पति अमोलक चंद जी तातेड से ही शुरु हुवा था, जो कि आज परम्परा बन गया है। इस क्रम में अभी तक रामगंजमंडी में 57 नैत्रदान हो चुके है। जनता में अब नैत्रदान को लेकर भ्रांतियां भी दूर हो रही है।