बूंदी। तलवास मे वर्षाे से श्री तेजाजी महाराज का मेला भरता आया है। अनन्त चतुर्थी पर तलवास में श्री तेजाजी महाराज की को सर्प के रूप में लाया जाता रहा है। आज तेजाजी महाराज के थानक से तलवास में आंतरदा रोड पर श्री तेजाजी महाराज को लेने गाजे बाजे के साथ ग्रामीण एवं तेजाजी गायक मण्डली प्रातः रवाना हो कर बताऐ गये स्थान पर पहुंच कर देह की मनुहार करते हुये जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। श्री तेजाजी महाराज की देह को देवकीनंदन उपाध्याय छोरों के पत्तों के खल्ले में विराजमान करवा कर जुलुस के माध्यम से रवाना होकर निर्धारित मार्ग से बाजार मे होते हुये तेजाजी महाराज के थानक पर विराजमान किया। रास्ते में मुकेश सैनी के हाथ में भी देह  भ्रमण करती रही। 
    तेजाजी महाराज की देह खल्ले से बाहर आकर देवकीनंदन उपाध्यक्ष की लम्बी सफेद दाढी पर चढते हुये साफे के उपर जाकर आम जनता को दर्शन दिये। पुरे रास्ते मे दर्शन करने वालो की खासी भीड रही। कभी हाथ मे तो कभी सिर पर चढते रहे।