दिल्ली की नई मुख्मंत्री और आम आदमी पार्टी (APP) नेता आतिशी ने कहा कि वह, जिन्हें कि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने की घोषणा के बाद उन्हें उनका उत्तराधिकारी चुना गया है, वह आगामी चुनावों के बाद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री पद पर वापस लाने के लक्ष्य के साथ अगले कुछ महीनों तक काम करेंगी.मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को में आतिशी ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के प्रति आभार जताते हुए कहा, "सबसे पहले मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार जताना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी और मुझ पर भरोसा जताया. यह सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही हो सकता है कि पहली बार कोई नेता किसी राज्य का मुख्यमंत्री बने.""मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की जितनी खुशी है, उतनी ही दुख भी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इस्तीफा दे रहे हैं. भाजपा ने आप के लिए बाधाएं खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी केंद्रीय एजेंसियों को उनके पीछे लगा दिया. राष्ट्रीय राजधानी में आगामी चुनावों में अरविंद केजरीवाल को फिर से जिताने का लोगों से अपील करते हुए आतिशी ने कहा, "दिल्ली की जनता, आम आदमी पार्टी के विधायक और मैं, जो अगले चुनाव तक दिल्ली की सीएम रहूंगी, एक संकल्प के साथ काम करूंगी कि हमें अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है. आप के सभी विधायकों और दिल्ली की 2 करोड़ जनता की ओर से मैं कहना चाहती हूं कि दिल्ली का सीएम सिर्फ एक है - अरविंद केजरीवाल."आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की पार्टी की मांग दोहराई और कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल को जनता "प्रचंड" बहुमत से नहीं चुन लेती, तब तक आतिशी ही मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगी.