बून्दी। अनंत चतुदर्शी पर गणेश विसर्जन को देखते हुये मंगलवार सुबह उपखण्ड अधिकारी ने शहर के झीलो व जलाशयो का निरीक्षण कर सफाई सहित सुरक्षा व्यवस्था जांची।
इस दौरान जेतसागर झील पहुंची उपखण्ड अधिकारी एचडी सिंह ने सफाई निरीक्षक राजकुमार सांगेला , कालू हरित व सफाई प्रभारी आकाश झावा को झील के घाटो की बेहतर सफाई करने व गंदगी को हटाने के निर्देश दिये। दस दौरान राजस्व अधिकारी रूही तरन्नमू भी साथ रही।