राजस्थान में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साडू वाले बयान पर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने अब गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा पलटवार किया है। साथ ही एक नसीहत भी दे डाली है। बता दें कि हाल ही में डोटासरा ने किरोड़ी मीणा को साडू बताया था। डोटासरा का ये बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को गीजगढ़ में कड़ी की कोठी चौराहे पर व्यापार मंडल के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर किरोड़ी मीणा ने डोटासरा के साडू वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि डोटासरा ने साडू बना लिया। हमें क्या दिक्कत है। गुर्जर को भी साडू बना लो और अच्छी बात हो जाएगी।बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में रविवार को आयोजित किसान महासम्मेलन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा अब उनके साडू बन गए हैं। गोलमा देवी और सुनीता को मैंने बहन बना दिया। मैं और किरोड़ी दोनों ही इस पर्ची सरकार का तख्तापलट करना चाहते हैं, तो हम दोनों साडू हो गए।