Motorola Edge 50 Neo वीगन लैदर फिनिश के साथ लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 25000 रुपये से कम है इस सेगमेंट में पहले से कई फोन मौजूद हैं। लेटेस्ट फोन कई मामलों में Nothing Phone (2a) को टक्कर देता है। ऐसे में अगर आप कन्फ्यूज हैं तो यहां दोनों का कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपका कन्फ्यूज दूर हो जाएगा।
मोटोरोला Edge 50 नियो को भारत में एज सीरीज के पांचवें फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। यह MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ आया है। इसकी कीमत 25,000 हजार से कम है। इस सेगमेंट में पहले से कई फोन मौजूद हैं। Nothing Phone (2a) भी इसी सेगमेंट में पेश किया जाता है। अगर आप दोनों फोन्स के बीच कन्फ्यूज में हैं तो यहां पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं।
Motorola Edge 50 Neo vs Nothing 2a प्राइस
मोटोरोला एज 50 नियो केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आया है। इसके 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। जबकि Nothing 2a तीन वेरिएंट में आता है।
डिजाइन
मोटोरोला एज 50 नियो का डिजाइन एज 50 सीरीज के दूसरे फोन की तरह ही है। इसमें पीछे की तरफ वीगन लैदर फिनिश है जो चार पैनटोन-सर्टिफाइड कलर्स में आता है। इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 रेटिंग मिली हुई है। दूसरी तरफ नथिंग फोन 2a क्लासिक ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन के साथ आता है। फोन (2a) में ग्लिफ इंटरफेस के लिए केवल तीन स्ट्रिप्स हैं। इसके अलावा फोन को IP54 की रेटिंग मिली हुई है।