दशलक्षण धर्म पर्युषर्व के चलते ककोड में श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में बीती रात आचार्य जैन मुनि तीर्थनन्दी महाराज के अवतरण दिवस पर सकल जैन समाज ककोड ने सामूहिक रूप से जन्मजयंती पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

श्री आदिनाथ नवयुवक मंडल के सांस्कृतिक मंत्री सन्दीप जैन ने बताया कि

इस अवसर पर पूरे मन्दिर को सुनहरी लाइटिंग से सजाया गया एवम आचार्य के चित्र का अनावरण करके 101 दीपको के साथ दीप प्रज्वलन करके सामूहिक रूप से मंगल आरती की गई । जैन भजनों पर जैन महिलाओं एवम बाल मित्र मंडल ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत किये ।

इससे पूर्व महिलाओं के द्वारा आरती का थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिलाओ ने आचार्य की मंगल आरती हेतु अपने घर से आरती का थाल सजाकर लाई ।

मन्दिर में सभी आरती के थाल का प्रदर्शन किया गया ।जिसमें निर्णायक मंडल के द्वारा प्रतियोगिता में सुनीता जैन प्रथम ,रेखा पाटनी द्वितीय ,टीना जैन तृतीय स्थान पर रही ।

सभी विजेता एवम प्रतिभागिता निभाने वाली महिलाओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर सकल जैन समाज के महिला,पुरुष,बालक,

बालिकाए उपस्थित रहे ।