जन्म लेते ही हर बेटी को सरकार दे रही है 1 लाख का तोहफा,बस करना होगा ये छोटा सा काम
बूंदी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकार प्रदेश की हर बेटी को जन्म से लेकर 21 वर्ष तक पूरे 7 किश्तों में 1 लाख रुपए देगी। 1 अगस्त 2024 और उसके बाद जन्मीं बालिकाओं के लिए यह योजना मान्य है। राज्य सरकार ने लाडो योजना योजना में नया स्वरूप दिया है।
पहले बालिकाओं को 50 हजार रुपए ही मिलते थे लेकिन अब लाडो योजना में 1 लाख की सौगात मिलेगी।
योजना की खास बातें
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना – 2024 का लाभ सरकारी स्कूल के साथ-साथ निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाएं भी उठा सकती हैं। इस योजना का लाभ हर एक राजस्थानी बेटी को मिलेगा यानी केवल एक विशेष वर्ग या श्रेणी विशेष नहीं बल्कि राज्य के सभी पात्र परिवारों की बालिकाओं को दिया जाएगा। इस योजना में किसी विशेष जाति, धर्म, वर्ग अथवा आयु सीमा को कोई खास दर्जा नहीं देकर सभी को बराबर रखा गया है।
योजना का उद्देश्य
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई ये योजना बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहन देने और उनके विकास में आर्थिक सहयोग कर बेटियों के जन्म को बोझ समझने के विपरीत उनके जन्म को सम्मान देने के उद्देश्य से बनाई गई है।
जानिए बेटी को कब-कब मिलेंगे पैसे
– जैसा कि इस योजना का लाभ 7 किश्तों में दिया जाएगा। ये 7 किश्त निम्न प्रकार से रहेगी –
– सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल में लड़की के जन्म पर ढाई हजार रुपए मिलेंगे।
– बालिका के 1 साल पूरे होने और संपूर्ण टीकाकरण होने पर ढाई हजार रुपए मिलेंगे।
– सरकारी स्कूल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में पहली कक्षा में बालिका के प्रवेश पर 4 हजार रुपए मिलेंगे।
– सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी स्कूल में कक्षा छठीं में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपए मिलेंगे।
– ऐसे ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी या सरकारी स्कूल में बच्ची के 10वीं कक्षा में दाखिले पर 11 हजार रुपए मिलेंगे।
– बालिका जब 12वीं कक्षा में दाखिला करवाएगी तो 25 हजार रुपए मिलेंगे।
– आखिर किश्त सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण करने और 21 वर्ष की आयु होने पर 50 हजार रुपए सरकार आपकी बच्ची को देगी।
इस तरह से बच्ची को 7 किश्तों में राजस्थान सरकार 1 लाख रुपए देगी।
कौन-कौन ले सकते हैं योजना का लाभ
राजस्थान सरकार ने कुछ मापदंड जारी किए हैं। इनके अंतर्गत जो कोई भी पात्र है वो इस योजना का लाभ ले सकता है।
ये मापदंड इस प्रकार हैं-
– प्रसूता का राजस्थान राज्य की मूल निवासी होना अनिवार्य है।
– बच्ची का जन्म किसी सरकारी हॉस्पिटल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में होना अनिवार्य है।
– गर्भवती महिला का एएनसी जांच के बाद राजस्थान की मूल निवासी होना का प्रमाण पत्र जमा कराना होगा।
– इस योजना में किसी विशेष जाति, वर्ग या धर्म को महत्व नहीं दिया गया है, सबको बराबर रखा गया है।
– बच्ची का जन्म 1 अगस्त 2024 और इसके बाद का होना चाहिए।
– लाभार्थी के पास इस योजना के अंतर्गत सभी आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य हैं।
कैसे करें इस योजना में आवेदन
– इस योजना ने संबंधित सभी आवश्यक जानकारी सरकारी वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/home पर उपलब्ध है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से या ई-मित्र सेंटर जाकर अप्लाई करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके लिए निम्न प्रक्रिया ऑलो करनी है-
– गर्भवती महिला को एएनसी जांच के दौरान राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण-पत्र या विवाह प्रमाणपत्र, बैंक खाता डायरी, आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में जमा करवाने होंगे।
– विभाग इन दस्तावेज को पीसीटीएस पोर्टल पर अपलोड करेगा। इसके बाद लाडो योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव से लेकर बालिका के जन्म तक की पुष्टि के बाद लाडो प्रोत्साहन की पहली किश्त बालिका के माता-पिता के बैंक खाते में देगा।
– भविष्य में बालिका की ट्रैकिंग के लिए बच्ची को एक यूनिक आईडी या पीसीटीएस नंबर दी जाएगी। उसी के अनुसार बच्ची को बाकी किश्त अदा होगी।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
થરાદ બેઠક પરથી ગુલાબસિંહ રાજપૂતે એ ભર્યું ફોર્મ@Live24 NewsGujarat
થરાદ બેઠક પરથી ગુલાબસિંહ રાજપૂતે એ ભર્યું ફોર્મ@Live24 NewsGujarat
नवनीत राणा पुरत्या फसल्या, लव्ह जिहाद अंगलट? Sushma Andhare on Navneet Rana | Amravati Issue
नवनीत राणा पुरत्या फसल्या, लव्ह जिहाद अंगलट? Sushma Andhare on Navneet Rana | Amravati Issue
भरतपुर सांसद संजना जाटव की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब उनके पति के कंधों पर
राजस्थान में सबसे कम उम्र की सांसद संजना जाटव की सुरक्षा अब उनके पति कप्तान सिंह के कंधों पर...