तीरथ गांव के मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी मंच की मीटिंग संपन्न हुई
केशवरायपाटन 16 सितंबर।तीरथ गांव मे मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी मंच का एक वर्ष पूर्ण होने पर जनजागरुकता मीटिंग सफलता पूर्वक संपन्न हुई। मीटिंग की शुरूआत गणपति बप्पा मोरिया की आराधना करने के साथ हुई। इस मीटिंग मे मंच के एक वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही साथ आगे की रणनीति की रूपरेखा तैयार की और मंच की धनराशी का हिसाब किताब प्रस्तुत किया गया। तीरथ गांव मे समाज सेवा और प्रकृति के लिए विशेष कार्य करने पर मस्तराम मीणा, देवराज, मनीष, एंजेल मीणा को सम्मानित किया गया।मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी मंच तीरथ के 130 से भी अधिक सरकारी कर्मचारियों और ग्रामीणों का मंच है। यह मंच गरीबों की आर्थिक सहायता, जन जागरुकता कार्यक्रम और गांव के विकास की पैरवी करता है।