सांगोद(बीएम राठौर). भारतीय किसान संघ तहसील सांगोद की बैठक चैतन्य हनुमान मंदिर परिसर सांगोद पर संपन्न हुई। बैठक जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी तहसील के सभी पंचायत पर किसान सम्मेलन 25 दिसंबर से 3 जनवरी 2025 तक करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन के साथ ही हर पंचायत पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। सभी पंचायत के संयोजक व सहसंयोजक प्रभारी भी नियुक्त किए गए और आगामी 12 जनवरी 2025 को सांगोद तहसील का युवा किसान सम्मेलन लक्ष्मीपुरा गांव के श्री हनुमान मंदिर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।सांगोद तहसील प्रचार प्रमुख के पद पर अरुण शर्मा नांगलहेडी की घोषणा की गई। बैठक में किसानों की कई समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही जोगडी से बारां तक बड़ी बिजली(विद्युत) लाइन बिछाई जा रही है उससे किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई तो कर रहे हैं, लेकिन जमीन का मुआवजा नहीं दिया जा रहा। टावर लगने के बाद उस जगह पर किसान खेती के लिए नाम में नहीं ले सकता, इस पर किसानों ने नाराजगी दर्ज कराई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन मीणा, जिला सह मंत्री योगेंद्र मेहता, तहसील अध्यक्ष लालचंद शर्मा, तहसील मंत्री गिरिराज मेहता, सहमंत्री प्रकाश नागर, जैविक प्रमुख रवि बोरिना, बलराम सुमन, पर्यावरण प्रमुख धनराज सेन, मांगीलाल, राजस्व प्रमुख मोहनलाल पोटर, सहकारिता प्रमुख खेमराज चतरपुरा, धन्नालाल वैष्णव, किशन अडूसा, सत्यनारायण नंदवाना, हरीश बोरीना आदि मौजूद रहे।