केशोरायपाटन में मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

मदरसे के बच्चो ने जोश से जलसे में भाग लिया

केशोरायपाटन:- केशोरायपाटन में मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया जिसमें सभी बड़ी संख्या में मदरसे के बच्चो ने जोश से जलसे में भाग लिया केशोरायपाटन जिसमे दरगाह कॉलोनी से जुलूस रवाना हुआ जो गोल चबूतरा बड़े जुलूस में शामिल हुए। जगह-जगह समाज के लोगों द्वारा जुलस का स्वागत किया गया बड़ी संख्या मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए केशोरायपाटन पुलिस प्रशासन मौजूद रहा