बून्दी। विधायक हरिमोहन शर्मा ने बूंदी जिले में अतिवृष्टि के कारण हो रहे नुकसान के सर्वे करवाने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा। पत्र में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि लगातार काफी समय से बूंदी जिले में तीव्र गति से वर्षा हो रही है जिस कारण सोयाबीन और उड़द जैसी फसल नष्ट हो रही है तथा खेतों में गहरा पानी भर जाने से अन्य फैसले भी अनेक स्थान पर नष्ट हुई है। और कितनी जगह मकान गिरने की भी सूचना प्राप्त हुई है साथ ही अनेक स्थानों पर बिजली गिरने से भी भारी नुकसान हुआ है।
ऐसी स्थिति में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने जिला कलेक्टर बूंदी को तत्काल प्रभाव से अतिवृष्टि व बिजली गिरने से हो रहे नुकसान का सर्वे करवाकर पीड़ितों को आवश्यकता सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए।