मोदी सरकार ने विद्युतचलित वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एनहांसमेंट (PM e-drive ) योजना लांच की है। यह योजना अब मार्च में खत्म हो चुकी फास्टर एडॉपशन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FEME) का स्थान लेगी। PM e-drive Scheme के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देकर प्रदूषण कम किया जाए। PM e-drive Scheme के तहत 24.79 लाख इलेक्ट्रिक दुपहिया, 3.16 लाख इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और 14,028 इलेक्ट्रिक बसों को मोदी सरकार आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही 88 हजार 500 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए PM नरेंद्र मोदी ने 10,900 करोड़ रुपए की मंजूरी दो साल के लिए दी है।PM नरेंद्र मोदी ने PM e-drive Scheme के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, इलेक्ट्रिक ट्रक, इलेक्ट्रिक बस और इलेक्ट्रिक एम्बुलेंस के खरीद पर सब्सिडी देने का निर्णया लिया है। इस योजना में इलेक्ट्रिक कारों को शामिल नहीं किया गया है। इसके पीछे माना जा रहा है कि कारों की कीमत संतुलित है। इसके लाभ को देखते हुए लोग खुद ही आकर्षित हैं।