गांव करीरिया में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 68वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन संत श्री कर्मानन्दगिरी महाराज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी नादान गुर्जर करीरिया थे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता सरपंच काली देवी द्वारा की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपप्रधान दयाराम जाट, छोटूलाल शर्मा झिलाई, दयाराम जाट किवाडा थे। मुख्य अतिथि नादान गुर्जर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले, खेल में सभी सामान होते हैं हारे हुए खिलाडी कभी निराश नहीं हो बल्कि दुगुनी ताकत से मेहनत करें। उद्घाटन मैच राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करीरिया व उच्च प्राथमिक विद्यालय सेदरीया के बीच खेला गया जिसमें करीरिया की टीम विजेता रही। इस अवसर पर मोहनलाल बैरवा, दयाराम गुर्जर, रामस्वरूप जाट, रतिराम जाट, केसरलाल जाट, नादान गुर्जर, शिवराज चौधरी, बृजमोहन गुर्जर, संस्थाप्रधान सुद्धा विनय, हंसराज गुर्जर, देवकिशन गुर्जर, राजूराम गौड, हिमानी मिश्रा, मनीषा सिंहल, आशा कुमारी सिरोहिया, सुमन सैनी एवं शारीरिक शिक्षक मौसम जाट सहित कई खिलाडी मौजूद थे।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं