विद्या भारती संस्थान जयपुर प्रांत के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रबंध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन का रविवार को विधिवत समापन हुआ। उच्च माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन पर पांचजन्य सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र मालपुरा के निदेशक डॉ. अरुणकुमार पंवार थे। समारोह की अध्यक्षता टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल ने की। मुख्य वक्ता सह संगठन मंत्री गोविंद कुमार रहे। समापन समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि पंवार ने कहा कि विद्या भारती संस्कार व संस्कृति बढ़ाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश का किसान व जवान जितना आगे बढ़ेगा वह देश उतना ही आगे बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज बच्चों में संस्कार की कमी आ रही है इसको बदलने के लिए सबको कार्य करना पड़ेगा। अनुशासन हमारा चरित्र होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि व्यक्ति अपने संस्कारों से महान बनता है। विश्व में भारत एक मात्र ऐसा देश है जो संस्कारों के बारे में बात करता है। आज की पीढ़ी संस्कार विहीन होती जा रही है, इसे रोकना होगा तथा वापस संस्कार देने वाली शिक्षा को लाना होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य विद्या भारती अपने विद्यालयों के माध्यम से पूरा करने में लगी हुई है। मुख्य वक्ता गोविंद नारायण ने कहा कि समस्याएं हैं। लेकिन उनका समाधान भी है। इसलिए समस्या आने पर डरना नहीं चाहिए। बल्कि उसका आत्मविश्वास के साथ समाधान ढूंढना चाहिए। समाज को संगठन से जोडऩा चाहिए और योजनाएं बनाकर विद्यालयों का विकास करना चाहिए। इस अवसर पर विद्या भारती संस्थान जयपुर के अध्यक्ष डॉ. विजय गोयल, सह मंत्री विजयसिंह फौजदार, कार्यकारिणी सदस्य केसर सिंह नरूका, कोषाध्यक्ष राजेंद्रकुमार शर्मा, प्रदेश सदस्य वेदप्रकाश कुर्मी, दिनेश बुन्देल, शंकरलाल सैनी, भारतीय शिक्षा प्रचार समिति टोंक जिला अध्यक्ष दिनेशकुमार शर्मा, जिला व्यवस्थापक निपुण सक्सेना, जिला सचिव दिनेशकुमार शर्मा, स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामगोपाल सेवालिया, व्यवस्थापक योगेंद्र सिंहल, समिति कोषाध्यक्ष पदमचंद स्वामी व संरक्षक हनुमान जैन सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।