कोटा. राजस्थान में धार्मिक आयोजनों में एक के बाद एक बवाल सामने आ रहे हैं. सूबे के शाहपुरा जिले के जहाजपुर में जलझूलनी जुलूस पर हुए पथराव से मचा बवाल अभी थमा भी नहीं कि आज कोचिंग सिटी कोटा में गणेश पांडाल लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़ पड़े. यहां भी देखते ही देखते मामला बढ़ गया और फिर पथराव हो गया. पथराव होते ही भगदड़ मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर दौड़ा और हालात पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में अब समझौता हो गया.

जानकारी के अनुसार कोटा में यह बवाल कैथूनीपोल थाना इलाके में क्षेत्र में हुआ. वहां लाल बुर्ज पर गणेश पांडाल लगाने को लेकर आज दोपहर में दो पक्ष आपस में भिड़ पड़े. कुछ ही देर में यह विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. देखते ही देखते वहां दोनों पक्षों में आपस में पथराव हो गया. पत्थर बरसते देखकर वहां भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन पुलिस फोर्स लेकर मौके पर दौड़ा.

संबंधित खबरें