बूंदी । जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा डायमंड जेसीआई वीक के अंतिम दिन डायमंड जुबली सेलिब्रेशन के अंतर्गत दान प्रोजेक्ट पोषाहार टू प्रेग्नेंट वूमेन किया गया जिसके अंतर्गत लगभग 40 गरीब प्रेग्नेंट महिलाओं को पोषाहार दिया गया। इस कार्यक्र म की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं स्पॉन्सर जेसी प्रीति दौलतानी रही ।
बूंदी ऊर्जा के सदस्यों ने जेसीआई वीक फ्लैग होस्टिंग भी की। सभी सदस्यों ने ह्यूमन ड्यूटी प्लेज के अंतर्गत मानवता सर्वोपरि है यह मानकर मानव अधिकारों को और अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से निभाने की शपथ ली।
इसके अतिरिक्त जेसी मुस्कान गोयल ( जॉन ट्रेनर) द्वारा ट्रेनिंग आयोजित की गई जिसका विषय टकराव मैनेजमेंट रहा , जिसमें बहुत अच्छे से यह बताया कि कनफ्लिक्ट का निष्कर्ष कैसे निकाल सकते हैं, और दूसरी ट्रेनिंग जेसी स्नेहा बागरी (जॉन ट्रेनर) द्वारा दी गई, उन्होंने लीडरशिप किस तरह से की जाती है और आप किस तरह से एक अच्छा लीडर बन सकते हो यह बताया दोनों ट्रेनर्स ने बहुत ही फन के साथ के ट्रेनिंग करवाई, अंत में सभी ने जेसीआई वीक के इस सेलिब्रेशन दिवस को केक कटिंग , दान प्रोजेक्ट, लर्निंग ट्रेनिंग , फ्लैग होस्टिंग के साथ अनोखे फन के साथ सेलिब्रेट किया। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर और प्रायोजक जेसी अनु जैन रही। जेसीआई वीक कोऑर्डिनेटर ख्याति भंडारी, जेड जीबी मेंबर जेसी श्वेता भंडारी, जेसी नंदिनी विजय अध्यक्ष मेघा नुवाल, सेक्रेटरी प्रियंका मुंद्रा, ट्रेजरर कुलजीत कौर, पूर्व अध्यक्षअनुकृति विजय, अंकिता नुवाल नेहा मंत्री,उमा महेश्वरी, अंकिता अग्रवाल, मंजू गोयल,अमीषा अरोड़ा ,सोनिया झंवर, प्रियंका जाजू, प्रज्ञा गोयल और भी और कई जेसीआई सदस्य मौजूद रहे।