राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किसान महासम्मेलन में बड़ा बयान दिया है, जिससे प्रदेश में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा अब उनके साढ़ू भाई बन गए हैं और वे दोनों मिलकर राजस्थान की भजनलाल सरकार का तख्तापलट करना चाहते हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, 'किरोड़ी लाल मीणा कल से गोविंद सिंह डोटासरा के साढ़ू भाई बन गए हैं. साढ़ू कैसे बना, अब ये समझिए. गोलमा देवी और सुनीता को मैंने बहन बना दिया है. मैं और किरोड़ी, दोनों ही इस पर्ची सरकार का तख्तापलट करना चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि जो किसान का काम नहीं कर रहा है, जो दलित पिछड़ों के साथ अपराध नहीं रोक पा रहा है, हमारे नौजवानों को नौकरी नहीं दे रहा है, वो दिल्ली से राजस्थान आई पर्ची को दोबारा बदलना चाहिए. हम दोनों में यही समानता है. इसीलिए हम दोनों साढू हो गए.' राज्य सरकार के अब तक तक के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा ने कहा, 'आज मुख्यमंत्री की बात मंत्री नहीं मान रहे हैं. मंत्री की बात विधायक नहीं मान रहे हैं. नौकरशाह नहीं मान रहे हैं. मैं इसलिए कहता हूं कि लोगों ने विश्वास करके और भाजपा के धोखे में आकर सरकार बनाई थी, लेकिन यह सर्कस बन गई है. क्या इनको जापान एवं कोरिया भेजने के लिए राज दिया था? ये महंगे-महंगे सूट पहनकर जापान एवं कोरिया घूम रहे हैं, लेकिन किसानों एवं गरीबों की कोई सुध लेने वाला नहीं है? आज पूरे प्रदेश में भू माफिया, खनन माफिया एवं बजरी माफिया हावी हैं. नौ महीने में आदमी उम्मीद करता है कि नौ काम तो करेंगे ही. एक भी काम किया क्या? राज्य में प्रशासन पूरी तरह से दिल्ली आलाकमान के नियंत्रण में है. राज्य सरकार दिल्ली में बैठे आलाकमान के इशारे पर चल रही है.'