मरां में तीन दिवसीय श्री तेजाजी महाराज का मेला का आयोजन हुआ। जिसमें गुरुवार को श्री तेजाजी महाराज भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम हुआ। शुक्रवार को गांव के ग्रामीणों द्वारा श्री तेजाजी महाराज का जुलूस निकाला गया। शनिवार को दिन में रस्साकसी, गोला फेंक, खो खो, धीमी गति मोटरसाइकिल दोड़, कबड्डी, व अन्य खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस साथ ही मेला समापन समारोह कार्यक्रम हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच हंसराज धांगड , सत्यप्रकाश सरपंच, पंचायत समिति सदस्य बच्छराज , हेमराज भार्गव, मनीष मीणा विकास अधिकारी, नरेश जैन नरेगा सहायक, सुन्दर लाल सरपंच, व अन्य गणमान्य अतिथि का श्री तेजाजी महाराज नवयुवक मंडल मरां के सदस्य रामसागर मीणा संजय कुमार मीणा राजूलाल मीणा हनुमान धुली लाल कन्हैया लाल भंवर लाल हरिमोहन सलीम भाई हंसराज गुर्जर खुशीराम मीणा गणेश गुर्जर व अन्य सदस्यों द्वारा अतिथियों का माला व साफा बंधवाकर सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को इनाम व एक सिलड दे कर सम्मानित किया। जिसके बाद आर जे शिवानी म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिससे फिल्मी चित्रहार राणा जी माफ़ करना,मालण थारा बाग में, व मीणावाटी चूडो नागमणी, मोटी होगी र मनीषा, गीतों में कलाकारों अंजलि भीलवाड़ा आरती भीलवाड़ा मुस्कान भीलवाड़ा पुजा भीलवाड़ा ने जमकर नृत्य
किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में मेला संयोजक, आयोजन समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।