बजरंग दल लाडपुरा प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं ने कनक पुरी कैथून नगर में श्रीरामभक्त विभिषण जी महराज मन्दिर मंदिर पर एकत्रित होकर थाने पहुंचकर थाना अधिकारी को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन* 

*बजरंग दल जिला सयोजक जितेन्द्र मेहरा* ने बताया कि भीलवाड़ा के जहाजपुर में शनिवार को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर किले से आ रहे पीतांबर राय महाराज के (बेवाण) पर मस्जिद से पत्थरबाजी की गयी जिसमें पांच महिलाएं सहित कुछ युवकों व क्षेत्रीय विधायक को चोट आयी है। इसी दिन भीलवाड़ा के उपनगर सांगानेर व बांसवाड़ा में गणेश पांडालों में पत्थरबाजी करके हमला किया गया इससे पूर्व भीलवाड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गाय की पूंछ काटकर मंदिर में फेंकने, उदयपुर में षड्यंत्रपूर्वक नाबालिग के माध्यम से देवराज की हत्या, झालावाड़ जिले के बकानी में मुस्लिमों द्वारा हिन्दू दलित परिवार के घर में घुसकर महिलाओं पर जानलेवा हमला करना, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन कोटा जिले के रामगंजमंडी में शिवलिंग तोड़ना, स्वतंत्रता दिवस के दिन कोटा के कैथून थाना क्षेत्र के मंदिर परिसर में मांस से सने बर्तनों को धोने से मना करने जेहादियों द्वारा पुजारी पर जानलेवा हमला करके अति प्राचीन मंदिर श्रीनाथजी की चरणचौकी मंदिर को बम से उड़ानें की धमकी दी गयी, बारां नगर के डोल मेला मैदान में स्थित कोयला खिड़की को जेहादियों द्वारा हरे रंग से पुताई की व बारां में एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष द्वारा हिन्दू संत व महिलाओं का अपमान किया गया मुकदमा दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हुई ।

ज्ञापन देने में लाडपुरा प्रखण्ड सम्पर्क प्रमुख जितेन्द्र गुर्जर , प्रकाश वैष्णव गौ रक्षा प्रमुख, शैलेंद्र नागर सुरक्षा प्रमुख, लाडपुरा प्रखण्ड सह सयोजक बबलू सुमन ,नगर सयोजक हिमांशू सुमन ,लटूर लाल गुर्जर , मोनू गुर्जर, अमन मीणा, त्रिलोक कहार, दीपक सैनी, विशाल गुर्जर , दिनेश गुर्जर , आकाश सुमन, दयाराम सुमन , युवराज गुर्जर, दीपक कहार,सिया राम सुमन , ब्रजेश सुमन,दीपक वैष्णव , हुकमचंद सुमन,व इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे*