इस बार लगातार बारिश से राजस्थान पानी-पानी हो गया है. राज्य के कई बांध सालों बाद भारी बारिश के चलते ओवर फ्लो हुए हैं. वहीं, कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो गई. राजधानी जयपुर में बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं तो कई कॉलोनियां में बारिश का पानी भर गया. भारी बारिश के कारण जयपुर में सड़कों पर गड्डे बन गए. यहीं नहीं सिवरेज लाइन से पानी बाहर आ गया था. रविवार को नगर विकास मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. नगर विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बारिश के बाद जगह-जगह खराब हुईं सड़कें और जलजमाव के संकट पर बैठक की. इस दौरान मंत्री खर्रा ने सीवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जलदाय और बिजली विभाग को 3 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है. जयपुर की टूटी सड़कों को लेकर नगर विकास मंत्री ने कहा कि बारिश रुकते ही 15 दिनों में शहर की सड़कें ठीक की जाएंगी. वहीं, राइजिंग राजस्थान समिट से पहले शहर की प्रमुख सड़कों का पुनर्निर्माण होगा

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं