राजधानी जयपुर में अखिल भारतीय हरिया‍णा गौड ब्राह्म‍ण महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत की।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचंद शर्मा व महासभा पदाधिकारियों ने सीएम शर्मा का 51 किलो की माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी समाज के विद्यार्थियों को आगे बढाने के लिए छात्रावासों के लिए जमीन आवंटित करने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार दस लाख युवाओं को नौकरी देगी। जिसमें चार लाख सरकारी व छह लाख निजी क्षेत्र में नौकरी देने का काम करेगी। युवाओं को कौशल विकास के क्षेत्र में आगे बढाया जाएगा।