जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच रविवार (15 सितंबर) सुबह मुठभेड़ शुरू। सेना को मेंढर के गुरसाई टॉप के पास पठानतीर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।इसके बाद सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चलाईं। जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की। फिलहाल दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है।अभी तक किसी के घायल होने के सूचना नहीं है। सेना ने बताया कि 2-3 आतंकियों के छिपकर गोली चलाने की आशंका है। पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एनकाउंटर वाली जगह पर और जवानों को भेजा जा रहा है।जम्मू-कश्मीर में यह 3 दिन में चौथा एनकाउंटर है। इससे पहले 13 सितंबर को किश्तवाड़ में हुए एनकाउंटर में 2 जवान शहीद हुए थे। इसी दिन कठुआ में 2 आतंकी ढेर हुए थे। 14 सितंबर को बारामूला एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर हुए थे।