तालेड़ा उपखंड क्षेत्र के जमीतपुरा में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर एक भव्य डोल यात्रा जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस की शुरुआत तेजाजी मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ हुई और यह जमीतपुरा कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए ठाकुर जी के मंदिर और रामदेव जी के मंदिर तक पहुंचा।

इस दौरान देव विमान पर विराजमान श्री चारभुजा नाथ और बाबा रामदेव की प्रतिमाओं का जगह-जगह फूल-माला और आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया। भगवान के विमान की झांकी इस यात्रा का प्रमुख आकर्षण रही और जगह-जगह आतिशबाजी ने जुलूस की धूमधाम को और बढ़ा दिया। जुलूस में शामिल लोग भजनों पर नाचते, गाते और झूमते नजर आए।

जमीतपुरा में विशाल डोल यात्रा जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शांति पूर्ण तरीके से निकाले गए इस जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान तालेड़ा तहसीलदार मनीष मीणा, डीएसपी तरुणकांत सोमणी, पुलिस SI हरीश शर्मा और तालेड़ा तथा बूंदी पुलिस के जवानों ने रखा।

जुलूस के दौरान बाजे और 2 डीजे की धुन पर महिला-पुरुष, लड़के-लड़कियां भगवान के भजनों पर नाचते और झूमते हुए नजर आए, जिससे जुलूस की भव्यता और भी बढ़ गई।