सोनी रॉयल क्लब द्वारा डोल ग्यारस पर गीता भवन में निराश्रित लोगों को फलाहार कराया गया। क्लब की डायरेक्टर रश्मि सोनी, पूनम सोनी, करुणा सोनी, लता सोनी, चंचल सोनी, तनु सोनी और क्लब के सभी सदस्यों द्वारा डोल ग्यारस के उपलक्ष्य में 100 से अधिक लोगों को फलाहार कराया। इस कार्यक्रम में शिल्पी, कृष्णा, अनीता, जुली, शारदा, नीलम, ऋतु का भी सहयोग रहा।
उन्होंने कहा कि सभी को मिल कर इस तरह के छोटे छोटे प्रयास करने चाहिए। जिससे हम सब को एकजुट होकर देश और समाज का कल्याण कर सके।