नवल सागर से पानी छोड़ने पर जैन  युवा संगठन ने रोष जताया
बून्दी। नवल सागर झील से पानी छोड़ने के मामले को लेकर दिगम्बर जैन सरावगी समाज युवा संगठन के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष रोबिन जैन के नेतृत्व में बून्दी उपखण्ड अधिकारी एच डी सिंह के सामने अपना रोष प्रकट करते हुए ज्ञापन सौपा।

इस दौरान संगठन के पूर्व अध्यक्ष लोकेश जैन गोधा ने उपखंड अधिकारी के सामने रोष व्यक्त करते हुए  बताया की अभी जैन समाज के पर्युषण पर्व चल रहे है, इस दौरान शुक्रवार को धूप दशमी का पर्व पर सभी समाज बंधु सभी मंदिरों में धूप खेर रहे थे। उसी समय अचानक नागदी ओर सदर बाजार में पानी आ गया, जिसके बाद समाज के लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। आगे भी समाज के कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, ऐसे में बिना बरसात के ओर बिना सूचना के पानी को छोड़ना समाज बन्धुओ, बच्चों, महिलाओ व बुजुर्गों के लिये परेशानी का सबब बन सकता है। चुंकी अधिकतर जैन मंदिर पुराने शहर में ही है, जहाँ जाकर समाज बन्धु सुबह शाम पूजा अर्चना ओर स्वाध्याय करते है। इस पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि पानी छोड़ा नही गया था बल्कि ओवर फ्लो होने के कारण पानी बहने लगा जिसे रोकना संभव नही था। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने मौके पर ही नगर परिषद के अभियंता को आगे के कार्यक्रम हेतु निर्देशित किया। उन्होंने समाज बंधुओं को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।ज्ञापन के दौरान संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष गुंजन जैन,सुरेंद्र छाबडा,आदिश लुहाड़िया,अनिल जैन आदि मौजूद रहे।