आमजन को दिया जल संरक्षण का संदेश, प्रदेश खुशहाली और चंहुमुखी विकास के लिए की कामना
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बूंदी, राज्य कीे सुख-समृद्धि एवं चहुंमुखी विकास के लिए जल झूलनी एकादशी पर शनिवार को जैतसागर स्थित सुखमहल परिसर में राजस्थान जल महोत्सव-2024 का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयेाजित हुआ। इसमें नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा तथा नगरवासी शामिल हुए।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने जल झुलनी एकादशी के दिन प्रदेशभर में हो रहे इस जल महोत्सव का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में सदियों से जल को आराध्य माना गया है और जल को संजो के रखने तथा उसका सदुपयोग करने की प्रथा चली आ रही है।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना सब अधूरा है। ईश्वर की कृपा से इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है। जल बचाना जरूरी है जल का दुरूपयोग नहीं हो। इसके लिए जल बचत की हम सभी को शपथ लेनी चाहिए। राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जल बचाने की प्रेरणा का संदेश देने के लिए आयोजित कार्यक्रम सराहनी प्रयास है। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने सभी उपस्थित जन समुह को जल एवं वायु के संबंध में प्रतिज्ञा दिलाई गई।कार्यक्रम की शुरूआत जैतसागर झील की पूजा-अर्चना से की गई। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से जल ही जीवन है का संदेश दिया गय। साथ ही आमजन को पानी के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि पानी के बचाव से ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सकता है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। जल महोत्सव-2024 के अवसर पर जिले में विभिन्न भरे हुए जलदायो पर पूजा-अर्चना एवं कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो एवं गांव में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पर्याप्त वर्षा जल उपलब्ध होने के लिए प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना था। इस अवसर पर डीएफओ वीरेन्द्र कृष्णियां, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता आरके पाटनी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र व्यास, पुरूषोत्तम लाल पारीक सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, आमजन मौजूद रहे।