Vivo V40 और Vivo T3 Ultra फोन एक ही सेगमेंट में पेश किए जाते हैं। दोनों की शुरुआती कीमत भी लगभग सेम है। ऐसे में यूजर्स कन्फ्यूज हैं कि उनके लिए इनमें से कौन-सा फोन खरीदना सही डील है। यहां इन दोनों फोन का डिजाइन डिस्प्ले और कैमरा के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपको इनके बारे में आइडिया हो जाएगा।
स्मार्टफोन मेकर वीवो ने हाल ही में अपनी T सीरीज का विस्तार करते हुए Vivo T3 Ultra को भारत में लॉन्च किया है। यह T सीरीज का सबसे फ्लैगशिप फोन है। कुछ दिन पहले कंपनी ने Vivo V40 को भी लॉन्च किया था। दोनों ही स्मार्टफोन लगभग एक ही शुरुआती कीमत पर आते हैं। ऐसे में यूजर्स कन्फ्यूज हैं कि उन्हें इस रेंज में किस फोन के साथ जाना चाहिए। किसमें ज्यादा पावरफुल स्पेसिफिकेशन ऑफर किए जाते हैं।
प्राइस और स्टोरेज वेरिएंट
दोनों स्मार्टफोन तीन-तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किए जाते हैं। टी3 अल्ट्रा फ्रॉस्ट ग्रीन और लूनार ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है, जबकि Vivo V40 लोटस पर्पल, गंगा ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर में आता है।