रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ द्वारा सिल्वर बैल्स स्कूल में कोटा महिला होम्योपैथिक संगठन के सहयोग से निशुल्क होम्योपैथी शिविर शनिवार को आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शिविर में लगभग 300 छात्र छात्राओं को होम्योपैथी चिकित्साकों द्वारा डेंगू बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा दी गई। सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं सामाजिक सरोकार के कार्य निरंतर आयोजित करता आ रहा हैै एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकी मौसमी बीमारियों से बचाओं संभव हो सके। कोटा महिला होम्योपैथिक संगठन की अध्यक्ष डॉ. श्रुति शर्मा ने छात्र-छात्राओं को होम्योपैथीक उपचार एवं डेंगू से बचाव की होम्योपैथिक दवा जांच कर दे कर शिविर का शुभारंभ किया एवं होम्योपैथी उपचार एवं मौसमी बिमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में चिकित्सक श्रुति शर्मा, स्वेता साहू, सुरभि नागर, शिवानी छीपा, दिपिका बंगा, क्षमता भारद्वाज ने सेवाएं दी। रोटेरियन चंदन गोयल, राजीव शर्मा, रोहित गोतम , इंटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष आयुष गुर्जर, सचिव दिव्या मरमट ने शिविर की व्यवस्था में सहयोग किया। अंत में सचिव गौरव सूद ने सभी चिकित्सकों एवं सदस्यों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया एवं बताया कि आगे भी क्लब सामाजिक सरोकार के कार्य आयोजित करता रहेगा।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं