बूंदी। हेल्प इन रिस्क संस्था के तत्वावधान में मदरसा गौसिया प्राथमिक विद्यालय में हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कक्षा 5 की छात्रा अलीना ने की। छात्र खालिद व छात्रा आयत बतौर अतिथि रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को ही अतिथि बनाने की अनोखी पहल का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और हिन्दी भाषा के प्रति प्रेम उत्पन्न करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा नारे ष्मेरी मातृभाषा- मेरा गौरवष् के साथ हुई, इसके बाद बच्चों द्वारा हिन्दी भाषा के महत्व पर कविताएं व अन्य प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य आकर्षण यह रहा कि कार्यक्रम में बच्चों को ही सम्मानित अतिथि बनाया गया, जिन्होंने हिन्दी के बारे में अपने विचार साझा किए और इस भाषा के महत्व पर चर्चा की। 
कक्षा 4 की छात्रा इशाना द्वारा नृत्य के माध्यम से मात्राओं का ज्ञान प्रस्तुत किया गया, जिसे अतिथियों द्वारा सराहा गया और हिन्दी भाषा की उत्कृष्टता के लिए उसे पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक यास्मीन बानो ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि हिन्दी हमारी पहचान है और इसे आत्मसात करना आज की आवश्यकता है। कार्यक्रम प्रभारी शकील काज़ी ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया, जबकि कार्यक्रम संयोजक ज़ाहिद जिलानी ने नैतिक मूल्यों और दैनिक आदतों पर जोर दिया। कार्यक्रम में मदरसा सदर असलम कुरेशी, सचिव वसीम कुरेशी, एसएमसी अध्यक्ष रईसा बानो, अभिभावक अली हुसैन, मोहम्मद इदरीस, चमन कुरेशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन बच्चों के उत्साहवर्धन और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेल्प इन रिस्क संस्थान के संस्थापक संजय खान ने किया।