थर्मल के मुख्य अभियन्ता एवं उत्पादन निगम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के एल मीणा के जन्म दिन पर उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा
हिन्द मज़दूर सभा के प्रदेश सचिव एवं थर्मल ठेकेदार वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी ने बताया कि मुख्य अभियन्ता के एल मीणा के जन्म दिन के अवसर पर थर्मल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिक संगठनों के नेताओं ने उन्हें बधाई दी छुट्टी का दिन होने पर कई लोगों ने सोशल मीडिया के ज़रिये बधाई दी तो कई लोग उनके निवास पर केक कटवाने और बधाई देने पहुँचे सभी प्रमुख श्रमिक संगठनों इंटक, बी एम एस, एच एम एस और थर्मल चौपाल के पदाधिकारियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गईं थर्मल चौपाल के संयोजक देवेन्द्र विजय व थर्मल इंटक के अध्यक्ष महेश चन्द डागुर ने गुलदस्ता भेट किया और केक कटवाकर शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर पवन शर्मा, रामेश्वर मीणा, ललित कुमावत, लल्लन गुप्ता, दिनेश चौधरी, भानुप्रताप सिंह, रामेश्वर मीणा, मुकेश मीणा, तोताराम त्यागी, महावीर तराना मुकेश झिंगोनिया, मुकेश गुर्जर, राकेश शर्मा, मुकेश जाट, बलबीर सैनी मौजूद रहे।