बूंदी। राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में आयोजित जिला स्तरीय साफ्टबाल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरदा के छात्र और छात्राओं की टीमें उपविजेता रही। दोनों टीमों का स्थानीय विधालय में स्वागत किया गया। बोरदा विधालय के शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश योगी ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 10 और बालिका वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया था। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरदा से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 3 बालको और 5 बालिकाओं का चयन हुआ है, जिससे पूरे गांव में हर्ष उल्लास का माहौल है। शिक्षक अनवार अहमद शेख ने बताया कि शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश योगी ने बच्चों को बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जिससे बालक और बालिकाओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। बोरदा प्रधानाचार्य उमेश श्रंगी ने सभी बच्चों का स्वागत किया। इस अवसर पर पवन कुमार शर्मा, सलमा बानो, मंयक कसेरा, एसएमसी अध्यक्ष प्रभुलाल गुर्जर, धनराज गुर्जर, बनवारी गुर्जर आदि मौजूद रहे।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं